Motivational Story by Sandeep Mahwshwari



Motivational story
Best Friend


दोस्तों ये कहानी है, दो बच्चों की जो एक गाँव में रहते थे उसमे से एक 6 साल का था और एक 10 साल का था दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे, बिलकुल शोले के जय-वीरू के जैसे, दोनों हमेशा साथ-साथ रहते, साथ-साथ खेलते, साथ-साथ खाते पीते, साथ-साथ नहाते धोते नही....नही धोते नही ये कुछ ज्यादा हों गया
Motivational story
Best Friend




एक दिन वो खेलते खेलते गाँव से कुछ दूर निकल गये और खेलते खेलते उनमे से जो बड़ा बच्चा था 10 साल वाला वो कुएं में गिर गया

Motivational story
Add caption



वो जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगा क्योंकि उसे तैरना नही आता था अब जो दूसरा बच्चा था 6 साल का उसने अपने आस-पास में देखा उसे कोई नजर नही आया जिसे वो बुला सके Help के लिये फिर उसकी नजर पड़ी एक बाल्टी पर जिसमे एक रस्सी बंधी हुई थी उसने एक Second भी Waste नही किया उस बाल्टी को उठाकर कुएं में फेंकने की और अपने दोस्त से कहा “पकड़ ले इसे” उसके दोस्त ने बाल्टी को पकड़ा और वो अपनी पूरी ताकत लगा कर पागलों की तरह रस्सी को खीचने लगा और वो खीचता रहा खीचता रहा खीचता रहा खीचता रहा


Motivational story



उसने अपनी पूरी जान लगा दी उस 6 साल के छोटे से बच्चे ने और 10 साल के बच्चे ने बाल्टी को पकड़ा हुआ है, और वो तब तक बाल्टी को खीचता रहा जब तक की वो अपने दोस्त को बचा नही लिया जैसे ही दोनों बच्चे एक हों गये दोनों ने एक दुसरे को गले लगाया, वो दोनों रो भी रहें थे और खुश भी थे


Motivational story




 पर उन्हें डर था की अगर अब गाँव जायेंगे तो बहुत पिटाई होगी जब हम बताएँगे की ऐसे हम कुएं में गिर गये और ये सब चीजें हुई पर मजे की बात यह है कि ऐसा कुछ भी नही हुआ


Motivational story



जब वो गाँव गये और जाकर वो अपने घर वालों को बताया बाकि गाँव वालों को बताया तो किसी ने विश्वास नही किया घर तथा गाँव वाले भी अपनी जगह सही थे, क्योंकि उस बच्चे में इतनी भी ताकत नही थी कि वो एक पानी से भरी बाल्टी को उठा सके तो इतने बड़े बच्चे को इतना ऊपर खीचना बहुत दूर कि बात है


Motivational story



लेकिन एक आदमी था उस गाँव में उसने विश्वास कर लिया इस बात में उसे सभी रहीम चाचा कहते थे रहीम चाचा उस गाँव के सबसे समझदार बुजुर्गों में से एक थे तो सभी गाँव वालों को लगा कि ये तो कभी झूट नही बोलते अगर ये कह रहें है तो जरुर कोई ना कोई बात तो होगी या कोई ना कोई तो वजह तो होगी इस लिये तो वो ऐसा कह रहें है 


Motivational story



फिर सारे गाँव वाले इकठ्ठे हों कर रहीम चाचा के पास गये, और जा कर बोले  “देखिये रहीम चाचा हमें तो कुछ समझ में आ नही रहा है आप ही हमे बता दीजिए की ये कैसे हों सकता है” रहीम चाचा हँसने लगे, और उन्होंने कहा की इसमें मैं क्या बताऊँ बच्चे कह तो रहें है की उसने बाल्टी को उठाया और कुएं में फेंका और उसके दोस्त ने बाल्टी को पकड़ा और उसने रस्सी को खीच कर अपने दोस्त को बचा लिया आपको पता तो है कि बच्चे ने ये कैसे किया, बच्चा तो बता ही रहा है इसमें मैं क्या बताऊँ

                                                सारे गाँव वाले उनकी सकल को देखने लगे तो कुछ देर बाद उन्होंने बताया – कि सवाल ये नही है कि वो छोटा सा बच्चा ये कैसे कर पाया, सवाल ये है की वो ये क्यूँ कर पाया उसके अंदर इतनी ताकत कहाँ से आयी ?


Motivational story



इसका सिर्फ एक जवाब है सिर्फ एक, कि जिस वक्त उस बच्चे ने ये किया उस Time पर उस जगह पर दूर-दूर तक कोई नही था, उस बच्चे को बताने वाला की “तू ये नही कर सकता” वहाँ कोई नही था कोई भी नही यहाँ तक की “वो खुद भी नही.”


Motivational story




By
Sandeep Maheshwari

YOUTUBE पर video देखने के लिए इस link पर CLICK करें  - Motivational Story By Sandeep Maheshwari






Post a Comment

0 Comments