Positive विचार


एक गाँव में दो दोस्त रहते थे, एक का नाम सुरेश था तथा दुसरे का नाम पंकज था दोनों बहुत अच्छे दोस्त थेहमेशा दोनों साथ-साथ ही रहते थे, खेलना हो, पढ़ना हो  या घुमना हो दोनों को साथ-साथ देखा जा सकता था जब उन्हें काम के सिलसिले में शहर जाना पड़ा तो भी दोनों साथ ही गए

शहर में दोनों को Jeans के फैक्ट्री में काम मिल गयी, दोनों मजे से वहाँ काम करने लगे कुछ सालों के बाद उन्होंने सोचा की क्यों न Jeans को गाँव में बेचा जाये यह विचार दोनों को बहुत पसंद आयी लेकिन फैक्ट्री से दोनों को एक साथ छुटटी नही मिल पायी पहले सुरेश को छुटटी मिली इसलिए सुरेश एक दिन के बाद ही Jeans को लेकर गाँव जाने के लिए निकल गया जब वो गाँव पहुँचा, तो देखा कि गाँव में तो कोई भी Jeans नही पहनता वह यह देखकर बहुत निराश हो गया और तुरंत ही वो शहर कि ओर चल दिया जब सुरेश शहर पहुँचा, तो सारी बात पंकज को बतायी सारी बातों को सुनकर पंकज बोला कि कल मैं गाँव जाऊँगा

दुसरे ही दिन पंकज भी Jeans लेकर चल दिया गाँव की ओर जब पंकज गाँव पहुँचा तो देखा की यहाँ तो सच में कोई भी Jeans नही पहनता है लेकिन पंकज खुश हो गया और सोचने लगा, यहाँ तो मैं तो ज्यादा से ज्यादा Jeans बेच पाउँगा

दोस्तो,
जैसा हम सोचते है, वैसा ही हम बन जाते है. इसलिए हमे अपनी सोच को हमेशा Positive रखना चाहिये



positive vichar
Positive विचार 

Post a Comment

0 Comments